Fun Means in Hindi with All Tips :
Means of fun in Hindi -
Noun
- आमोद-प्रमोद
- खेल
- तमाशा
- दिल्लगी
- प्रसन्नता
- मज़ा
- मज़ाक
अभी तक तो आपने ऊपर बताये वर्ड फन के शोर्ट हिंदी एवं इंग्लिश अर्थो को एक्साम्प्ल के साथ जान चूके होंगे. इन संक्षेप मतलवो को पढ़कर उसी समय इंस्टेंट यूज़ करने पर आसानी होती है लेकिन जब इन्ही शोर्ट वर्डो को लम्बे समय के बाद यूज़ के लिए याद करने हेतु स्मरण किया जाने पर सरलता से याद ही नही आ रहा होगा,
Full Details of Fun in Hindi with Example :
- मजा, देखिये लाइफ में एंजोयमेंट जरुरी है लेकिन प्रत्येक कार्यो की एक सीमा होती है और इसी के दायरे में रहते हुए जीवन जीने के अलावा मजा उठाने को एक्सेप्ट किया जा सकता है आजकल युवाओ को शहरों में इस तरह की क्रीडा से जुड़ा मानकर एक उदाहरण के रूप में जान सकते है यहाँ परिणाम दोनों स्थिति को व्यक्त करने हेतु इस्तेमाल में लिए जा सकते है.
- खेल, हकीकत सभी देशो में खेल को लेकर अलग तरह की भावना प्राप्त है कुछ खेल के खिलाड़ियों को तो एक सेलेब्रिटी की तरह दर्जा दिया जाता है और इसे अधिकतर क्रिकेट खेल के अंतर्गत देखने को मिलता है खेल बहुत लोगो का पसंदीदा होने के साथ इसके प्रेमी प्रत्येक देशो में स्थित मिल जायेंगे जो पूरी तरह खेल के दीवाने है ये सब तो ठीक है लेकिन इन्ही के बिच कुछ युवा इन खेलो में खुद हिस्सा लेना चाहते है परन्तु यहाँ कम्पटीशन जम कर होता है क्योकि एक खेल में बहुत कम खिलाड़ी होने के साथ ही वे इसकी सम्पूर्णता के रूप में अपने कार्यो में मजबूत भूमिका लिए होते है.
प्रत्येक वर्ड्स को विस्तृत रूप में जाने -
- खेल, इस वर्ड के मतलव को आप और हम अच्छी तरह समझ सकते है, अगर देखा जाए तो खेल को दो प्रकार से देख सकते है पहला स्पोर्ट्स जिसमे अनेको तरह के खेल सावित किये जाते है. इन खेलो में कुछ कॉमन तो कुछ भिन्न प्रकार के जो अलग - अलग देशो में खेले हुए देख सकते है दूसरा खेल जिसे जिंदगी के साथ रिलेट करते हुए समझा जा सकता है याने जीवन के कई सारे आयामों को सुलझाने हेतु इनका उपयोग करते समझ सकते है.
- तमाशा, इस वर्ड को दो प्रकार से समझते है एक तो टीवी, फिल्म का तमाशा एवं दूसरा सासारिक जीवन या कहे हकीकत के तौर पर रिस्तो से समझौते और रहन - सहन, मेल-जोल आदि हो सकते है. इन्हें एक रूप में टीवी में बहुत से नाटको के जरिये अनेको तरह की काल्पनिक कहानियो के रूप में मनोरंजन के तौर पर लोगो के द्वारा देखा जाता है.
- मजा, इसे प्रत्येक व्यक्ति क द्वारा कभी ना कभी या फिर कुछ के जरिये रोज ही इस्तेमाल में लाकर महसूस किया जाता होगा. कार्य में मजा या फिर कुछ और चीजे जैसे घूमना - फिरना, खाना - पीना, लोगो से मिलना - जुलना इत्यादि इसके अंतर्गत देखे जा सकते है इस वर्ड को हम इंग्लिश में एन्जॉय के रूप में भी जानते है उदाहरण के तौर पर यदि आप शहरों में रहते हो तब तो काफी सारे लोगो को अलग - अलग चीजे ट्राय करते हुए देखा ही होगा जो अपनी रूचि के अनुसार बहुत सी एन्जॉय वाली चीजो को उपयोग में अपने दोस्तों या फॅमिली के साथ मजे करते दिखाई देते होंगे.
प्रत्येक वर्ड्स के उपयोग को पढ़िए -
- मजा, जीवन के मजेदार पलो को इसके जरिये व्यक्त किया जा सकता है.
- तमाशा, टीवी में नाटको और फिल्मो को इसमें ले सकते है.
- खेल, स्पोर्ट्स के अंतर्गत आने वाले सभी खेलो को इस वर्ड से समझते है.
मुझे विश्वास है कि आपने Fun in Hindi with full Details को रीड करके इस पोस्ट के जरिये बहुत ज्यादा सूचनाओ को जुटाने के साथ पढ़ने का मौका मिला होगा. अपने अनुभव, एडवाइस और कोई सुझाब हो तो हमे कमेंट के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे कि नए पोस्ट में और भी कुछ एक्स्ट्रा बातो को लिया जा सके, इसी प्रकार पोस्ट जल्दी से जल्दी प्राप्त करने हेतु हमे सोशल प्लेटफार्म पर फॉलो करना ना भूले.
0 Comments